Army Agniveer Bharti 2025:भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट तय की गई है।

 भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती (Army Agniveer Rally Recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 


अग्निवीर की भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वोमेन पुलिस के पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग, जेसीओ रिलिजियस टीचर के पदों पर भी भर्ती निकाली गई है। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि इस बार एक फार्म में दो पदों के लिए आवेदन का मौका मिलेगा। यानी इस बार दो पदों के लिए अभ्यर्थी एक साथ एप्लाई कर सकेंगे। अग्निवीर भर्ती की फीस महज 250 रुपये है, जो ऑनलाइन जमा करनी है। अन्य कोई शुल्क नहीं है। वहीं इस बार 1600 मीटर की रेस की कैटेगरी भी चार कर दी गई है। इसी के अनुसार अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए चुने जाएंगे। अग्निवीर भर्ती में दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को आधे मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अब छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर क्वालीफाई किया जाएगा।


दौड़ में दो की जगह चार ग्रुप होंगे। पहले पांच मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर अभ्यर्थी क्वालीफाई होते थे। अब छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर भी क्वालीफाई हो सकते हैं। पांच मिनट तीस सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 60, पांच मिनट 31 सेकेंड से पांच मिनट 45 सेकंड में 48, पांच मिनट 46 सेकंड से छह मिनट तक 36 और छह मिनट एक सेकंड से छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 24 अंक मिलेंगे।

आवेदन फीस

जनरल, एससी, एसटी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 250 रुपये

अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए उम्र सीमा और योग्यता

अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए उम्र सीमा 17 से 21 साल है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो जनरल ड्यूटी पदों के लिए 10वीं पास और ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास होना जरूरी है.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने